वो मेरी दोस्ती ठुकरा गए है
कर्ज अब दुश्मनी पर आ गए है
इजाफा हो गया है और गम में
अयादत को वो जिस दम आ गए है
मैं क्यूँ खुशामद करूं सनम की खुदा ही अब फैसला करेगा
मैं क्यूँ खुशामद करूं सनम की खुदा ही अब फैसला करेगा
जो प्यार की भिख दे ना पाए वो क्या किसी का भला करेगा
मैं क्यूँ खुशामद करूं सनम की खुदा ही अब फैसला करेगा
जो प्यार की भिख दे ना पाए वो क्या किसी का भला करेगा
वो देख हस्ती है कामयाबी कहे तो हिम्मत ना हार जाना
वो देख हस्ती है कामयाबी कहे तो हिम्मत ना हार जाना
कहे तो हिम्मत ना हार जाना.....
तेरे कदम चुमलेगी मंजिल अगर ज़रा होसला करेगा
तेरे कदम चुमलेगी मंजिल अगर ज़रा होसला करेगा
जो प्यार की भिख दे ना पाए वो क्या किसी का भला करेगा
मैं क्यूँ खुशामद करूं सनम की खुदा ही अब फैसला करेगा
खुदा ही अब फैसला करेगा.....
चराग के नूर पर जा जाओ चराग की रौशनी ना देखो
चराग के नूर पर जा जाओ चराग की रौशनी ना देखो
चराग की रौशनी ना देखो.....
किसी पतंगे की बददुआँ है ये ज़िन्दगी भर जला करेगा
किसी पतंगे की बददुआँ है ये ज़िन्दगी भर जला करेगा
जो प्यार की भिख दे ना पाए वो क्या किसी का भला करेगा
मैं क्यूँ खुशामद करूं सनम की खुदा ही अब फैसला करेगा
खुदा ही अब फैसला करेगा.....
अगर जफ़ाओं से काम ले वो वफ़ा से दामन ना तू बचाना
अगर जफ़ाओं से काम ले वो वफ़ा से दामन ना तू बचाना
वफ़ा से दामन ना तू बचाना.....
बुरा जो गैरों का सोचता है वो खुद ही अपना बुरा करेगा
बुरा जो गैरों का सोचता है वो खुद ही अपना बुरा करेगा
जो प्यार की भिख दे ना पाए वो क्या किसी का भला करेगा
मैं क्यूँ खुशामद करूं सनम की खुदा ही अब फैसला करेगा
खुदा ही अब फैसला करेगा.....
अभी तो गैरों की है खुदाई मगर वो दिन आ रहा है अनवर
अभी तो गैरों की है खुदाई मगर वो दिन आ रहा है अनवर
मगर वो दिन आ रहा है अनवर.....
खुदा ने चाहा तो मयकदे में हमारा सिक्का चला करेगा
खुदा ने चाहा तो मयकदे में हमारा सिक्का चला करेगा
जो प्यार की भिख दे ना पाए वो क्या किसी का भला करेगा
मैं क्यूँ खुशामद करूं सनम की खुदा ही अब फैसला करेगा
खुदा ही अब फैसला करेगा.....
खुदा ही अब फैसला करेगा.....