menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chal Diye Tum Kahan (Original Motion Picture Soundtrack)

Aurhuatong
paranoida0huatong
歌詞
作品
चल दिए तुम कहाँ पे देखो यहाँ आके

रास्तों में ही दिल खो रहा है

चल दिए तुम कहाँ पे देखो मुस्कुरा के

आँखों में ही दिल खो रहा है

एक उम्मीद एक प्यार की नज़र में खो गई

एक ज़िंदगी था खार के क़ब्र में सो गई

एक रात थी जो हिस्से में आई थी अब मगर

तुम से मिली तो वो मुझसे बेखबर सी हो गई

एक उम्मीद तुझसे थी जुड़ी और आया तू नहीं

ख़्वाब था मेरा तो फिर मुझे जगाया क्यों नहीं

इतने ग़म जो मिल रहे हैं मुझको

इसकी क्या वजह है

मैंने तो कभी तुम्हारा दिल दुखाया भी नहीं

दिल दुखाया जब नहीं है तो है खुद से क्यों खफा

उस उम्मीद उस प्यार की नज़र में थी वफ़ा

तेरी ज़िंदगी तो सो गई पर मेरी रो रही है

मेरी रातें मुझसे राज़ी हैं पर दिन है बेवफ़ा

एक उम्मीद तेरी मुझसे थी जुड़ी ये मान ली

जागी ख़्वाब से तो हकीकत ने मेरी जान ली

तुम मुझको तो पुकारो सिर्फ मेरा नाम लो

आओ मेरी जान भागे मेरा हाथ थाम लो

के अब नहीं है वादों पर यकीन

तुम भी वो नहीं हो और हम भी वो नहीं

के क्यों नहीं है तेरी वो हंसी

मैं तो रो रहा हूँ तू तो रो नहीं

चल दिए तुम कहाँ पे देखो यहाँ आके

रास्तों में ही दिल खो रहा है

चल दिए तुम कहाँ पे देखो मुस्कुरा के

आँखों में ही दिल खो रहा है

कमरों में सफ़े मेरे ये फैले ही रहेंगे

ख़्वाब आँखों में बस तेरे ही रहेंगे

तुझसे दूरियाँ हो जितनी भी भले

हम तेरे ही थे तेरे ही हैं तेरे ही रहेंगे

सवाल ज़िंदगी थी तुम जवाब हो गए हो

देखते ही देखते तुम ख्वाब हो गए हो

सोचता था भूल जाऊँगा तुझे

पर भूल भूल के तुम मेरी याद हो गए हो

काश के तुम समझ पाती मेरे प्यार को

दिल को अपने फ़ैसले का इख़्तियार दो

अगर तुम्हें कुबूल है दिल की सौदेबाज़ी

मेरा इंतेज़ार लेके बेहिसाब प्यार दो

और दो मुझ पर सारी ज़िम्मेदारियाँ

उतार दो तुम किताबों में कहानियाँ

किस तरह से कट रही है

मुझ पर क्या गुज़र रही है

तुमने जाना ही नहीं है कभी जाने जा

अब तुम याद आ रहे हो बेहिसाब आ रहे हो

दूर होकर भी तुम मेरे पास आ रहे हो

इस क़दर भी बेरुख़ी कोई करता है भला

मेरी जान जा रही है तुम कहाँ जा रहे हो

दिल टूट सा गया है आँखें याद कर रही हैं

तस्वीरों से तेरी कब से बात कर रही हैं

धड़कनें भी अब यही पुकारती हैं

आ जाओ आ जाओ

चल दिए तुम कहाँ पे देखो यहाँ के

रास्तों में ही दिल खो रहा है

चल दिए तुम कहाँ पे देखो मुस्कुरा के

आँखों में ही दिल खो रहा है

更多Aur熱歌

查看全部logo

猜你喜歡

Chal Diye Tum Kahan (Original Motion Picture Soundtrack) Aur - 歌詞和翻唱