menu-iconlogo
huatong
huatong
devil-todun-taak-cover-image

Todun Taak

D'Evilhuatong
peggyrobinson2005huatong
歌詞
作品
जब life मौक़ा देगी, क्या करेगा?

आने देगा कि जाने देगा?

घुमा के देने का, सुला के देने का

दूर खड़ा है तो पास बुला के देने का

लिटा के देने का, बिठा के देने का

जब मर जाएगा तो साला चिता पे देने का

छोड़ने का नहीं ना, रुकेगा कितना महीना?

गर्दन पकड़ ली तो छोड़ सहना

Gutter से आते तो कीड़े करेंगे ना

जीतेंगे कैसे नहीं? सीधे भरेंगे ना

बातें नहीं, सीधा हात ही घुमाते हैं

एक फटके में सीधा हाथी सुलाते हैं

Hard वाले shooter, अपन focus नहीं छोड़ते

Focus क्या, छोटे, अपन किस को नहीं छोड़ते

एक फटके में २५ लोग लेट जाएँगे

जो भी हल्के में ले रहा, उस पे बैठ जाएँगे

पत्थर-वत्तर नहीं, सीधा पहाड़ दूँगा

तूफ़ान हूँ, छोटे, तेरा मौसम बिगाड़ दूँगा

तोडून टाक, तोडून टाक (लिटा के देने का)

तोडून टाक, तोडून टाक (बातें नहीं, सीधा...)

तोडून टाक, तोडून टाक (uppercut मार दे)

तोडून टाक, तोडून टाक (घुमा के देने का)

सलाम, दुआ, सब असली मँगता है

सही-सलामत हड्डी-पसली मँगता है

जंगल के क़ानून को जंगली मँगता है

छोटे, button दबाने को भी ऊँगली मँगता है

मारने को आएला है मैं, हारने को नहीं

सीधा फाड़ने को आएला है मैं, ताड़ने को नहीं

अपन तोड़ने को आएला है, जोड़ने को नहीं

सीधा फोड़ने को आएला है, अभी छोड़ने को नहीं

पिस-विस नहीं, सीधा बिछा देंगे पत्ते

गाड देंगे ऐसा, तुम उखाड़ भी नहीं सकते

दुश्मन है तेरा, जो तेरको नहीं माँगता

ख़ुदा को क्या जानेगा, जब ख़ुद को नहीं जानता

सीने वाले जितने भी हो, फाड़ते रहेंगे

कितना भी तुम धसोगे, उखाड़ते रहेंगे

या तो प्यार से रहेंगा और मार सहेंगे

या फिर एक वार में, छोटे, सीधा चार करेंगे

तोडून टाक, तोडून टाक (सुला के देने का)

तोडून टाक, तोडून टाक (मुट्ठी फिरा के, छोटे)

तोडून टाक, तोडून टाक (छप्पर को फाड़ के)

तोडून टाक, तोडून टाक (एक फटके में सीधा)

तोडून टाक, तोडून टाक (लिटा के देने का)

तोडून टाक, तोडून टाक (बातें नहीं, सीधा...)

तोडून टाक, तोडून टाक (uppercut मार दे)

तोडून टाक, तोडून टाक (घुमा के देने का)

更多D'Evil熱歌

查看全部logo

猜你喜歡