menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jo Dil Ne Kahaa

Fuzönhuatong
prettygirl207huatong
歌詞
作品
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

अब कुछ भी हो देखो नाव चली

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

अब कुछ भी हो देखो नाव चली

झूम झूम अरे घूम घूम मौसम बदला

रूप रूप धूप धूप आचल ढलका

छाई बदली वो छुप गया

तेरा चेहरा चाँद बना

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

अब कुछ भी हो देखो नाव चली

कैसा है सफ़र मेरे हमसफ़र

आए मुझको हर्सू तू ही नज़र

रात भी हमारी दिन भी हमारे है

सपने जो भी देखे पूरे हो गये वो देखो

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

अब कुछ भी हो देखो नाव चली

अब कुछ भी हो देखो नाव चली

सारे रंग तेरे मेरे रंग है

आते जाते मौसम मेरे संग है

तारे भी हमारे नज़ारे भी हमारे है

आँखो मे तुम्हारी आसू, बन गये है मोटी कैसे

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

अब कुछ भी हो देखो नाव चली

झूम झूम अरे घूम घूम मौसम बदला

रूप रूप धूप धूप आचल ढलका

छाई बदली वो छुप गया

तेरा चेहरा चाँद बना

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना

अब कुछ भी हो देखो नाव चली

अब कुछ भी हो देखो नाव चली

更多Fuzön熱歌

查看全部logo

猜你喜歡