ऐसा कभी हुआ है क्या ~ तारों के बिन रात बानी
चंदा के आने से तो ~ रात में वो बात बानी
माना के इश्क मेरा ~ जैसे कोई है सितारा
तेरे ही आसमां में ~ ढूंढे कोई जो बसेरा
भाए ना रे उसे निंदिया ~
जागी सारी सारी रतियाँ
तारों भरी कारी अँखियाँ
जागी सारी सारी रतियाँ
तारों भरी कारी अँखियाँ
मौसमी ये, प्रीत नहीं ~ वो जो बीत जाए
दूर ही सही, हम दोनों पर ~ है नहीं पराये
आ~आ~आ~आ~आ
मौसमी ये, प्रीत नहीं ~ वो जो बीत जाए
दूर ही सही ~ हम दोनों पर ~ है नहीं पराये
जैसे सदियो से ही ~ मिलते नहीं चाँद तारे
फिर भी आसमां में ~ लगते दोनो कितने प्यारे
ये तो जाने सारी दुनिया~
जागी सारी सारी रतियाँ
तारों भरी कारी अँखियाँ
जागी सारी सारी रतियाँ
तारों भरी कारी अँखियाँ
लाला ~ लाला ~
हम्म ~ हम्म ~
लाला ~ लाला ~
लाला ~ लाला ~