menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Kanha (From "Mere Kanha")

Jaya Kishori/Jubin Nautiyalhuatong
never_enough_lovehuatong
歌詞
作品
राधे, तू बड़भागिनी, कौन तपस्या कीन्ह?

तीन लोक तारन-तरन सो तेरे आधीन

नि सा सा सा रे रे रे गा गा गा मा

पा मा पा मा गा मा गा रे नि सा

एक ने त्यागी दुनियादारी, वो मीरा कहलाई

नि सा सा सा रे रे रे गा गा गा मा

पा मा पा मा गा मा गा रे नि सा

दूजी राधा-रानी बन के श्याम सलोना पाई

मुझको भी तू अपना ले, मन वृंदावन बन जाए

मुझमें तू ही बस जाए, और मन तुझमें रम जाए

ओ, मेरे कान्हा, ओ, मेरे कान्हा

ओ, मेरे कान्हा, ओ, मेरे कान्हा

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

धड़कन-धड़कन राधिका, नस-नस उड़ती प्रीत

बरसाने में गूँजता मुरली का संगीत

ओ, मेरे कान्हा, सब जन जापें तेरो नाम ही सुबह-शाम

जो मन वैरागी ठहरे, कान्हा उनमें ख़ुद छुप जाएगा

ओ, मेरे कान्हा, ओ, मेरे कान्हा

ओ, मेरे कान्हा, ओ, मेरे कान्हा

गोरे मुख पे तिल बन्यो ताहि करो प्रनाम

मानो चंद बिछाय के पोढ़े सालग्राम

है दिखता जुगनू जगमग

सूरज-चंदा ख़ुद से चमके ऐसे, ख़ुद से चमके ऐसे

हाँ, कि मिलता कण-कण में

कान्हा का दर्शन हर गोपी को जैसे, हर गोपी को जैसे

ओ, मेरे कान्हा, तेरा सेवक करता तुझसे ही दरकार

ये धरती तुझसे घूमे, नभ चूमे हैं क़दम तेरे, सरकार

ओ, मेरे कान्हा, ओ, मेरे कान्हा

ओ, मेरे कान्हा, ओ, मेरे कान्हा

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, हरि बोल

जय-जय राधा रमन, जय-जय राधा रमन

जय-जय राधा रमन, जय-जय राधा रमन

जय-जय राधा रमन, जय-जय राधा रमन

हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल

हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल

更多Jaya Kishori/Jubin Nautiyal熱歌

查看全部logo

猜你喜歡