menu-iconlogo
huatong
huatong
jubin-nautiyalgourov-roshinrajesh-roshan-kisi-se-pyar-ho-jaye---unplugged-from-t-series-acoustics-cover-image

Kisi Se Pyar Ho Jaye - Unplugged (From "T-Series Acoustics")

Jubin Nautiyal/Gourov-Roshin/Rajesh Roshanhuatong
latorie2huatong
歌詞
作品
ज़रा ज़रा नींदे भी

अजनबी सी हो गयी

ज़रा ज़रा चैन से

दुश्मनी सी हो गयी

तुम मिले हो गया

हैं खुद का ही पता

क्या करूँ क्या नहीं

कुछ बस में ना रहा

समझू कैसे कोई समझाये

दिल क्या करे जब किसी से

किसी को प्यार हो जाए

जाने कहाँ कब किसी को

किसी से प्यार हो जाए

ऊँची-ऊँची दीवारों सी

इस दुनिया की रस्में

न कुछ तेरे बस में जाना

न कुछ मेरे बस में

तुम मिले खो गया

हैं खुद का ही पता

क्या करूँ क्या नहीं

कुछ बस में ना रहा

समझू कैसे कोई समझाये

दिल क्या करे जब किसी से

किसी को प्यार हो जाये

जाने कहाँ कब किसी को

किसी से प्यार हो जाये

जैसे पर्बत पे घटा झुकती है

जैसे सागर से लहर उठती है

ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रूकती है

रोक नहीं सकती नज़रों को

दुनिया भर की कसमें

तुम मिले खो गया है खुद का ही पता

क्या करू क्या नहीं कुछ बस में नहीं रहा

समझु कैसे कोई ही समझाए

दिल क्या करे जब किसी से

किसी को प्यार हो जाये

जाने कहाँ कब किसी को

किसी से प्यार हो जाये

किसी से प्यार हो जाये

किसी से प्यार हो, जाये

更多Jubin Nautiyal/Gourov-Roshin/Rajesh Roshan熱歌

查看全部logo

猜你喜歡