menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Barbaad

Jubin Nautiyal/The Rishhuatong
pastor_drake_2000huatong
歌詞
作品
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ

कमज़ोर हो जाता हूँ मैं

तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ

कमज़ोर हो जाता हूँ मैं

तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ

आवारा बन जाता हूँ मैं

तुझे छू लूँ तो कुछ मुझे हो जाएगा

जो मैं चाहता ना हो मुझ को

तुझे मिल के ये दिल मेरा बह जाएगा

इसी बात का डर है मुझ को

कि हो ना जाए प्यार तुम से मुझे

कर देगा बर्बाद इश्क़ मुझे

हो ना जाए प्यार तुम से मुझे

बेहद-बेशुमार तुम से

इन ग़मों को ख़तम कर रहे हो तुम

इन ग़मों को ख़तम कर रहे हो तुम

ज़ख़्मों का मरहम बन रहे हो तुम

महसूस मुझे ऐसा क्यूँ हो रहा

कि मेरी दुनिया बन रहे हो तुम?

बन रहे हो तुम

तेरे बिन क्या ये दिल अब धड़क पाएगा

पूछता हूँ मैं ये ख़ुद को

तेरे आने से दर्द चला जाएगा

इसी बात का डर है मुझ को

कि हो ना जाए प्यार...

कि हो ना जाए प्यार...

कि हो ना जाए प्यार तुम से मुझे

कर देगा बर्बाद इश्क़ मुझे

हो ना जाए प्यार तुम से मुझे

बेहद-बेशुमार तुम से

इश्क़ मुझे, इश्क़ मुझे

बर्बाद मुझे (बर्बाद), इश्क़ मुझे

कि हो ना जाए प्यार तुम से मुझे

कर देगा बर्बाद इश्क़ मुझे

更多Jubin Nautiyal/The Rish熱歌

查看全部logo

猜你喜歡