menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Akelapan - A soulful Poetry

Karan Khanhuatong
Kevin_D_Cruzhuatong
歌詞
作品
अक्सर डरते हैं सब, अकेले रह जाने से,

पर सच कहूँ तो अकेलापन इतना बुरा भी नहीं।

माना सफ़र आसान हो जाता है,

अगर हो कोई हमसफ़र कदम से कदम मिलाने के लिये,

पर अकेले चल अपने छोटे छोटे क़दमों से बड़ी बड़ी सड़के नापना

इतना बुरा भी नहीं।

माना फ़ीकी चाय भी स्वाद लगने लगती है,

अगर बैठा हो कोई मेज़ के उस पार,

पर कभी कभी अकेले बैठ प्याले से निकलते हुए धुंए में खुद को खोजना

इतना बुरा भी नहीं।

माना शोर में खुल के चिल्लाने से

चीखें सुनाई नहीं देती,

पर कभी किसी कोने में दुबक के अपने आसुंओं को बेबाक रिहा कर देना

इतना बुरा भी नहीं।

माना कोई हमसे प्यार करता है,

इस भावना से ही जीने की वजह मिल जाती है,

पर कभी कभी दूसरों को नज़रंदाज़ कर, ख़ुद को ख़ुद से गले लगाना,

इतना बुरा भी नहीं।

सच कहूँ तो कभी-कभी सिर्फ अकेलापन ही चाहिये होता है,

खुद को समझने के लिये, दूसरों को समझने के लिये,

अपने बिखरे हुए अंशों से एक तस्वीर बनाने के लिये,

ये देखने के लिये कि जब सूरज की किरणे आपको रंगीन करती है ना,

तो आप बेहद ही खूबसूरत लगते हैं।

ये समझने के लिए चाहे जितने लोग भी आपके साथ क्यों न चल लें,

कुछ सफ़र आपको अकेले ही तय करने होते हैं।

सच कहूं तो अकेलापन उतना ही खूबसूरत है,

जितना किसी के साथ होना।

उतना ही पाक जितना मंदिर में जल रहा अकेला दिया।

उतना ही सुकून देने वाला जितना माँ का आँचल।

सच कहूँ इतना बुरा भी नहीं अकेले हो जाना।

更多Karan Khan熱歌

查看全部logo

猜你喜歡

Akelapan - A soulful Poetry Karan Khan - 歌詞和翻唱