menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
作品
तीखी-तीखी अदा से तेरी

चटकने लगे, अटकने लगे इरादे मेरे

लहकी-लहकी लटों से तेरी

उलझने लगे, सुलझने लगे हैं वादे मेरे

तीखी-तीखी अदा से तेरी

चटकने लगे, अटकने लगे इरादे मेरे

लहकी-लहकी लटों से तेरी

उलझने लगे, सुलझने लगे हैं वादे मेरे

दरिया ना सही, तू चाहत का

दे-दे ना मुझे बस एक क़तरा

तिनका-तिनका मेरे दिल का

करता है तुझ से दुआ

मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा

मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना

मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा

मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना

मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा

मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना

मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू

मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू

झटक-झटक ज़ुल्फ़ों की गुजरिया

गुजरिया, गुजरिया

झटक-झटक ज़ुल्फ़ों की गुजरिया

मारे रे, मारे रे फटकारे

छट-छटक-मटक नैनों से बिजुरिया

मारे रे, मारे रे छटकारे, छटकारे, छटकारे

घन-घन-घनघोर घटा मेरा जोबन

अंग-अंग अंगारा

लपटों से लिपट जाना मेरी

हर रंग के रसिया को है प्यारा

हाँ, जल-जल, तप-तप बस आँच नहीं

मेरी बूँद-बूँद ठंडाई

झर-झर भर-भर गागर में सागर

छनक-छन-छ-न-न-छन प्रीत बरसाई

तू है ठुमरी, दादरा मैं

राग मैं, तू रागिनी है

सुर से मेरे सुर मिला ले, गाए जहाँ

काला-गोरा, हर रंग मोरा...

काला-गोरा, हर रंग मोरा करता है तुझ से दुआ

मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू

मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू

देहके देहके से दिल को मेरे है लगने लगी

हां थकने यूं आदत तेरी

रफ़्ता रफ़्ता हदों से मेरी गुज़र ने लगी

उबरने लगी है चाहत तेरी

कतरा कतरा, अब मने ना

दरिया दरिया, दिल मांगे हाँ

ये सब्र मेरा, बे-सब्र तेरा

करता है तुझ से दुआ

मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा

मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना

मेरी मन्नत तू, तुझको है तुझ से माँगा

मेरी मन्नत तू, तुझको है मौला माना

मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू

मेरी मन्नत तू, मेरी मन्नत तू

更多Kausar Munir/Keerthi Sagathia/Sajid-Wajid/Shreya Ghoshal熱歌

查看全部logo

猜你喜歡