ये काली काली आँखें ...
ये गोरे गोरे गाल ...
ये तीखी तीखी नज़रें ...
ये हिरनी जैसी चाल ...
ये काली काली आँखें ...
ये गोरे गोरे गाल...
ये तीखी तीखी नज़रें ...
ये हिरनी जैसी चाल ..
देखा जो तुझे जानम
हुआ है बुरा हाल....
ये काली काली आँखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल ..
?NTK?
उफ़ तेरी दिल्लगी
दिल को जलाने लगी
दिलरुबा तू मुझे
नखरें दिखाने लगी
गैरों की बाहों में
इठला के जाने लगी
ये तेरी बेरुखी
मुझको सताने लगी
छोड़ो जी छोड़ो सनम
ज़िद अपनी छोड़ो सनम
नाज़ुक है दिल ये मेरा
दिल को न तोड़ो सनम
दिल को न तोड़ो सनम..
ये लम्बी लम्बी रातें ....
आ कर ले मुलाकातें ...
जाने क्यों दिल ये मेरा ....
तेरा ही होना चाहे ....
गुस्से में लाल ना कर
ये गोरे गोरे गाल.............