menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Dil Tum Bin Kahi Lagta Nahi

LATA/rafihuatong
soul2soulbookshuatong
歌詞
作品
ये दिल तुम बिन, कहीं

लगता नहीं, हम क्या करें

ये दिल तुम बिन, कहीं

लगता नहीं, हम क्या करें

तसव्वुर में कोई बसता नहीं, हम क्या करें

तुम्ही कह दो, अब ऐ जानेवफ़ा, हम क्या करें

लुटे दिल में दिया

जलता नहीं, हम क्या करें

तुम्ही कह दो, अब ऐ

जाने अदा, हम क्या करें

ये दिल तुम बिन, कहीं

लगता नहीं, हम क्या करें

किसी के दिल में बस के दिल

को, तड़पाना नहीं अच्छा

किसीं के दिल मे बस के दिल

को तडपाना नहीं अच्या

निगाहों को छलकते देख के

छुप जाना नहीं अच्छा,

उम्मीदों के खिले गुलशन

को, झुलसाना नहीं अच्छा

हमें तुम बिन, कोई जंचता

नहीं, हम क्या करें,

तुम्ही कह दो, अब ऐ जानेवफ़ा, हम क्या करें

लुटे दिल में दिया

जलता नहीं, हम क्या करें

मुहब्बत कर तो लें लेकिन,

मुहब्बत रास आये भी

मूहबत कर तो ले लेकिन

मूहबत रास आये भी

दिलों को बोझ लगते हैं,

कभी ज़ुल्फ़ों के साये भी

हज़ारों ग़म हैं इस दुनिया

में, अपने भी पराये भी

मुहब्बत ही का ग़म तन्हा

नहीं, हम क्या करें

तुम्ही कह दो, अब ऐ

जाने\ अदा, हम क्या करें

ये दिल तुम बिन, कहीं

लगता नहीं, हम क्या करें

बुझा दो आग दिल की, या इसे

खुल कर हवा दे दो

बुझा दो आग दिल की , या इसे

खुल कर हवा दे दो

जो इसका मोल दे

पाये, उसे अपनी वफ़ा दे दो

तुम्हारे दिल में क्या

है बस, हमें इतना पता दे दो,

के अब तन्हा सफ़र कटता नहीं, हम क्या करें

लुटे दिल में दिया

जलता नहीं, हम क्या करें

ये दिल तुम बिन, कहीं

लगता नहीं, हम क्या करें

更多LATA/rafi熱歌

查看全部logo

猜你喜歡