कोई आएगा
कोई आएगा लायेगा दिल का चैन
सखी री मैं तो नाचूंगी
गाउंगी दिन रैन
कोई आएगा हो लायेगा दिल का चैन
सखी री मैं तो नाचूंगी
गाउंगी दिन रैन
कोई आएगा हो
जैसे जैसे शाम की दुल्हन
पायल को छनकाए
जैसे जैसे शाम की दुल्हन
पायल को छनकाए
मुझको इन तन्हयिओ
में आवाज़ किसी की आये
न जाने क्यों हो जाऊ बेचैन
हो न जाने क्यों हो जाऊ बेचैन
कोई आएगा हो लायेगा दिल का चैन
सखी री मैं तो नाचूंगी
गाउंगी दिन रैन
कोई आएगा हो
कौन ये न जाने कौन
घडी में कोई कही से आये
कौन ये न जाने कौन
घडी में कोई कही से आये
बँधा ले मेरे दिल की
धड़कन दर्द मेरा अपनाये
उसकी रहो पे
घायल हुए मेरे नैन
उसकी रहो पे
घायल हुए मेरे नैन
दिल रेन
कोई आएगा लायेगा दिल का चैन
सखी री मैं तो नाचूंगी
गाउंगी दिन रैन
कोई आएगा हो लायेगा दिल का चैन
सखी री मैं तो नाचूंगी
गाउंगी दिन रैन
कोई आएगा हो.