चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनो
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनो
न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ
दिलनवाज़ी की
न तुम मेरी तरफ़ देखो
गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन
लड़खड़ाये मेरी बातों मे
न ज़ाहिर हो तुम्हारी
कश्म कश का राज़ नज़रों से
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनो
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनो