menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Agar Bewafa Tujhko Pehchan

Mohammed Rafi/Lata Mangeshkarhuatong
nathoothuatong
歌詞
作品
अगर बेवफ़ा तुझको पहचान जाते

ख़ुदा की क़सम हम मोहब्बत ना करते

जो मालूम होता ये अंज़ाम ए उल्फ़त तो

दिल को लगाने की जुर्रत ना करते

अगर बेवफ़ा तुझको पहचान जाते

ख़ुदा की क़सम हम मोहब्बत ना करते

चित्रपट : रात के अँधेरे में (१९६९)

स्वर : लता मंगेशकर

जिसे फूल समझा वही ख़ार निकला

तेरी तरह झूठा तेरा प्यार निकला

जिसे फूल समझा

जिसे फूल समझा वही ख़ार निकला

तेरी तरह झूठा तेरा प्यार निकला

तेरा प्यार निकला

जो उठ जाते पहले ही आँखों के पर्दे तो

भूले से भी हम तो उल्फ़त ना करते

अगर बेवफ़ा तुझको पहचान जाते

ख़ुदा की क़सम हम मोहब्बत ना करते

मेरा दिल था शीशा हुआ चूर ऐसा

कि अब लाख जोड़ो तो जुड़ ना सकेगा

मेरा दिल था शीशा

मेरा दिल था शीशा हुआ चूर ऐसा

कि अब लाख जोड़ो तो जुड़ ना सकेगा

जुड़ ना सकेगा

तू पत्थर का बूत है पता गर ये होता तो

दिल टूटने की शिकायत न करते

अगर बेवफ़ा तुझको पहचान जाते

ख़ुदा की क़सम हम मोहब्बत ना करते

धन्यवाद

更多Mohammed Rafi/Lata Mangeshkar熱歌

查看全部logo

猜你喜歡

Agar Bewafa Tujhko Pehchan Mohammed Rafi/Lata Mangeshkar - 歌詞和翻唱