menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
作品
आँखे लाल है अब काली रात हो गयी

दर्द लिखने बैठू सायरी हो जाएगी

जितनी दूर मेरी बात जाने वाली है

उतनी डोर इनकी सोच भी न्ही जाएगी

मुझे गिरने की फिराक मे ये बैठे है

रहबर सिरने चिराग लिए बैठे है

पूछते है मैने देखा क्या है जिंदगी मई

मेने जन्नत के जनाज़े उठ ते देखे है

मेरे हुंदर्ड मुझपे दर्द जुर्म करे

दुआ खुदा से के दर्ज़ो को बुलंद करे

सिकंदर जैसे कब्र का ठिकाना नही है

बंदा मिट्टी का किस बात का घमंड करे

खाने से ज़्यादा नमक जख़्मो पे था

यकीन गियरो पे शक अपनो पे था

खुश हुओ देखा जब लौट ते एक बाल को

नही वो लौटा नही मई सपनो मे था

टर्बीयत पे मेरी यह सवाल कर रहे है

मेर एऊरूज़ पे,दुआ ए ज़वाअल कर रहे है

डूब जाती थी कश्ती मेरी काग़ज़ की

आज काग़ज़ भी मेरे कमाल कर रहे है

बेघर मई भुला मा के हाआत के जायके

बेहन देती फिर भी सदके अपने भाई के

दोस्त कहते मई तो यारो का भी यार हू

और लड़के बैठा मई खुद अपने भाई से

मंज़िल पे थी मौत मई डरता कैसे

1200 की जॉब कर्ज़े अड्डा करता कैसे

मई जोकर जैसे हस्ता तकलीफ़ मे भी

मेरे अंदर का ये अदाकार मरता कैसे

मेरा ज़िक्र बंद करो मई कोई आयात नही हू

दुनिया फरेबी मई खुद वा के लायक नही हू

सवाल चलेंगे हाथ तो इनके कापेंगे

डेकेड मेरा है मई एक दिन वाला नायक नही हूँ

इनकी नफ़रत का बहाना बन गया हू

हसा कर कितनो का सहारा बन गया हू

टूटने पे इनकी खवाइश होगी पूरी

सही कहते मई सितारा बन गया हूँ

इनकी नफ़रत का बहाना बन गया हू

हसा कर कितनो का सहारा बन गया हू

टूटने पे इनकी खवाइश होगी पूरी

सही कहते मई सितारा बन गया हूँ

अपने बचपन को मई सिक्को मे ही तोल आया

अपनी राआहतो को पीछे कही चोर आया

खुसबु सब मे पहचानता मई नेज़ल कैसे

गया फूल लेने काटे सारे तोड़ लाया

मई शेर, ये सारे मुझको सायर कहते

मा तो हू राख यह फिर भी मुझको फिरे कहते

फिकर मे जनता कहती मार जाएगा रे तू

देख मेरा टाइम आया मुझको सब मुराद कहते हैं

मौत मुक्कमल मई डरने वाला नही हूँ

जो जुंग हुक़ है मई लार्न वला वाइ हूँ

तालियो से जब तक भर ना दूँगा स्टेडियम

कसम खुदा की मई मरने वाला नही हू

बिना वजह इनका जलना मुझपे आम है

खैर पूछते है जब होता कोई मुझसे काम है

चिल्लर जैसे बजते आस पास मेरे यह

इनकी अककालों से भी मोटे म

बर्तन बेचे तो घर पे मेरे मील आया

वो बोले चोर जब खिलौना मई चीन लाया

खेलता था खोखो आज खोके मे खेल्त हू

निकला क़ैद से करके लॉक करोरे की डील आया

सीडी पे चढ़ा तू रोकने को साँप ला

बेवजह दादागिरी नही, जेया अपना बाप ला

आज सनकी दोगलो पे आग लिख़्ड़ऊ

सुहैल कन्हि से जाके फिरे प्रूफ पन्ने ला

कला यह देख मेरी यह सारे हक्के बक्के रहते

है 200 फन पेज आइडल मुझको हुक़ से कहते

हसकर कितनो को आबाद किया है

यह बात मई नही यह बात मेरे व्यूस कहते

वो था तूफान जो दस्तक देके आया था

अकेला था लगा लश्कर लेके आया था

पूछनेगे किसकी है लोहे जैसी लेगसी

कहना वो डोंगरी वाला आग लेके आया था

इनकी नफ़रत का बहाना बन गया हू

हसा कर कितनो का सहारा बन गया हू

टूटने पे इनकी खवाइश होगी पूरी

सही कहते मई सितारा बन गया हूँ

इनकी नफ़रत का बहाना बन गया हू

हसा कर कितनो का सहारा बन गया हू

टूटने पे इनकी खवाइश होगी पूरी

सही कहते मई सितारा बन गया हूँ

更多munawar faruqui/DRJ Sohail熱歌

查看全部logo

猜你喜歡