menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Yaara (From "777 Charlie - Hindi")

Nobin Paul/Sai Veda Vagdevihuatong
olganagyhuatong
歌詞
作品
तू ही तू यारा

तू ही रंगो वाली एक सियाही है

कभी नीली कभी पीली

तेरा नाम हर पन्ने पे रहे सभी

चले साथ हम दोनों

कभी जो रुक भी जाऊं मैं तो

नयी तू दिखाए दिशा

थोड़ा भोला भाला तू

थोड़ा सा निराला तू

बोले कैसे तू बिन बोले

भाषा प्यार की मेरे यारा

आये जो यहाँ बारिशें

खो जाते हम बूंदों की भीड़ में

कड़ी धुप में खेल खेल में

बने शेर तू मैं भालू

कहु राज़ वो जज़्बात वो

नन्हे इस दिल में भरी सवारी तू

दुनिया घूमती हो हो

कभी जो रुक भी जाऊं मैं तो

नयी तू दिखाए दिशा

थोड़ा भोला भाला तू

थोड़ा सा निराला तू

बोले कैसे तू बिन बोले

भाषा प्यार की मेरे यारा

टूटे ना कभी यारी ये

हर रोज़ में तेरे पास ही रहु

मैं उदास हूँ जान ले जो तू

हसाये मुझको है तू

हाँ तुझसे जो कोई हो खता

मिलके सुधरे उसे

शरारतें सब से कराती हो

कभी जो रुक भी जाऊं मैं तो

नयी तू दिखाए दिशा

थोड़ा भोला भाला तू

थोड़ा सा निराला तू

बोले कैसे तू बिन बोले

भाषा प्यार की मेरे यारा.

更多Nobin Paul/Sai Veda Vagdevi熱歌

查看全部logo