menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aye Mere Humsafar-Ab Mujhe Raat Din (From "T-Series Mixtape Rewind Season 3")

Palak Muchhal/Armaan Malik/Abhijit Vaghani/Anand-Milindhuatong
ranberghuatong
歌詞
作品
तुमको देखे बिना चैन मिलता नहीं

दिल पे अब तो कोई ज़ोर चलता नहीं

हर पल ढूँढे नज़र तुमको ही, जान-ए-मन

हद से बढ़ने लगा मेरा दीवानापन

कैसे ना मिलेगी मंज़िल प्यार की

ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इंतज़ार

सुन सदाएँ दे रही है मंज़िल प्यार की

ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इंतज़ार

सुन सदाएँ दे रही है मंज़िल प्यार की

अब है जुदाई का मौसम दो पल का मेहमान

कैसे ना जाएगा अँधेरा, क्यूँ ना थमेगा तूफ़ान?

जादू है कैसा दिल की लगी में? डूब गया हूँ इस बेख़ुदी में

अब मुझे रात-दिन तुम्हारा ही ख़याल है

अब मुझे रात-दिन तुम्हारा ही ख़याल है

क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है

दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है

ऐ मेरे हमसफ़र

ऐ मेरे हमसफ़र

ऐ मेरे हमसफ़र

更多Palak Muchhal/Armaan Malik/Abhijit Vaghani/Anand-Milind熱歌

查看全部logo

猜你喜歡