menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jis Pe Marr Mite Lahra Wo Jhanda RRR Sholey

Pradeep Raipurhuatong
pksahurypmail⭐FOM⭐huatong
歌詞
作品

Music ...

जिसपे यूँ मर मिटे लेहरा वो झंडा

हर गली घर में है लोहे का बंदा

जिसपे यूँ मर मिटे

लेहरा वो झंडा

हर गली घर में है

लोहे का बंदा

झंडा लोहा लाठी टूटी

चीता योद्धा धुआँ शोले

उजले शोले

ओ जलते शोले

जिगरा शोले

दिल पे है शोले

जले जले शोले

बेचैन शोले

धरती हिला के ये हर सीमा तोड़े.. हा

जिसपे यूँ मर मिटे लेहरा वो झंडा

हर गली घर में है लोहे का बंदा

जिसपे यूँ मर मिटे लेहरा वो झंडा

हर गली घर में है लोहे का बंदा

आजा आजा हमदम ईक हम बने

दिल में खुशी गूंजी है धड़कने

झुके नही कभी भी ये पलटने

अरे सुबह हुई तोड़ी सभी बंदिशे

अपने तो मन में

अब भड़के है शोला

दम है किसी को हां कर मुकाबला

लोहा ज्वाला गोला भाला

जागा बेटा बोलो शोले

कर्मठ शोले

कलकत्ता शोले

उज्वल शोले

गुजराती शोले

क्रांति है शोले

चित्तूरु शोले

तीर सा तेज जो तिरुनेलवेली शोले हा

जिसपे यूँ मर मिटे

लेहरा वो झंडा

हर गली घर में है

लोहे का बंदा

छूटे नहीं मिलकर ये हाथ रे

सर पे कफन बांधा है जाट ने

जब भी बिगुल बाजेगा जीत का

मन नाच उठेगा और दिल झूमेगा

छुटा रे अंधेरा

खुद पे रख तू भरोसा

साथ हमेशा मिले दिल को दिलासा

आजा राजा बाजा

जीता जाता ज्वाला पूछे शोले

प्रबल ये शोले

पंजाबी शोले

थके ना ये शोले

अंधुरी शोले

पावन शोले

अल्लाहसी शोले

विजयी ये वार है वीर मराठा शोले हे

झुके नहीं किसके भी आगे हां

तेरा मेरा कौन करे सामना

हर तरफ बजे जीत का जय नगाड़ा

ठरा ही ले गाँव यूँ मित्रा

साथी हमारा आया पीटो डींडोरा

नाचे गाये साथ और झूमे ज़माना

अभी अभी चक्का

बजाओ रे डंका

स्वाद फतेह का

फिर तोह ततैया

तारों में चमके

जशवाब जिनका

तेरे मेरे दिल पे अब लिखा है नाम इनका हाय

जिसपे यूँ मर मिटे

लेहरा वो झंडा

हर गली घर में है

लोहे का बंदा

जिसपे यूँ मर मिटे

लेहरा वो झंडा

हर गली घर में है

लोहे का बंदा

更多Pradeep Raipur熱歌

查看全部logo

猜你喜歡