menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Khaare Raste (feat. Yashika Sikka)

Raghav kaushik/Yashika Sikkahuatong
peanutbrittle17huatong
歌詞
作品
बेनाम रिश्तों की मंज़िल के आड़े हैं

खारे रस्ते, खारे रस्ते

कहता ना कोई, पर किश्तों में चुभते हैं

खारे रस्ते, खारे रस्ते

मंज़ूर है हर ग़म दिल को

बस ले चल संग अपने हमको

तेरे बिना जीना क्या है

जैसे सब बेपरवाह है

चुप-चुप से हैं, लेकिन

आँखों से कहते हैं

सारे रस्ते, सारे रस्ते

हाँ, खारे रस्ते, खारे रस्ते

हाँ, महकी साँसों की नमी

धुँधली पड़ती जा रही

हाँ, जैसे ज़िंदगी आज फिर

मुस्काँ छीने जा रही

बेवक्त प्यार ये ही सही

ढूँढ लेंगे फिर तुझे हम कहीं

आजा, साजना

बिन तेरे मैं क्या जिया

हो-हो, तुझ बिन अधूरे जो

संग तेरे पूरे वो

खारे रस्ते, खारे रस्ते

हाँ, खारे रस्ते, खारे रस्ते

मंज़ूर है हर ग़म दिल को

बस ले चल संग अपने हमको

तेरे बिना जीना क्या है

जैसे सब बेपरवाह है

जैसे सब बेपरवाह है

更多Raghav kaushik/Yashika Sikka熱歌

查看全部logo

猜你喜歡