menu-iconlogo
logo

Jaane Dil Mein

logo
歌詞
इस दिल पे लगते हैं जो

वो ज़ख़्म दिखते नहीं

अपनों से मिलते हैं जो

वो दर्द मिटते नहीं

मैं पास अपने नहीं

बस दूर जब से है तू

बस दूर जब से है तू

जाने दिल में कब से है तू

जब से मैं हूँ, तब से है तू

मुझको मेरे रब की क़सम

यारा, रब से पहले है तू

यारा, रब से पहले है तू

अच्छा है हँसते हुए

हो जाएँ हम-तुम जुदा

ये कोई ना पूछ ले

"वो हमसफ़र कौन था?"

अब तो मुझे याद नहीं

साथ मेरे कब से है तू

साथ मेरे कब से है तू

Jaane Dil Mein Rahul Sharma/Lata Mangeshkar/Sonu Nigam/Anand Bakshi - 歌詞和翻唱