menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
作品
तुम हो तो लगता है, मैं हूँ

ना हो तो लगता है, क्यूँ हूँ?

तुम हो तो उड़ता है मन ये

ना हो तो ठहरा सा है क्यूँ?

हो सके तो रहना तुम साथ मेरे

हों बुरे या अच्छे हालात मेरे

ज़िंदगी-भर रहना तुम साथ मेरे

हों बुरे या अच्छे हालात मेरे

साथ मेरे, ओ-ओ-ओ

साथ मेरे, साथ मेरे

तारे सारे बेचारे नींद से हारे

मगर हमको और तुमको सोना है क्यूँ?

कहीं भी तुम ना जाओ, यहीं पे ही रुक जाओ

तुम्हें जाने की जल्दी इतनी है क्यूँ?

हो सके तो जगना तुम साथ मेरे

बिन तेरे ना कटते दिन-रात मेरे

ज़िंदगी-भर रहना तुम साथ मेरे

हों बुरे या अच्छे हालात मेरे

साथ मेरे, ओ-ओ-ओ

साथ मेरे, हाँ, साथ मेरे

अपने दिल में बना के धड़कन मुझको

तुम्हें रखना ही होगा, डरते हो क्यूँ?

पागलपन की हदें तोड़ो ना आ के

ना जाने तुमने ख़ुद को रोका है क्यूँ

मैं ज़मीं हूँ, तुम हो आकाश मेरे

और थोड़ा आओ ना पास मेरे

हो सके तो रहना तुम साथ मेरे

हों बुरे या अच्छे हालात मेरे

ज़िंदगी-भर रहना तुम साथ मेरे

हों बुरे या अच्छे हालात मेरे

更多Saawariya & Ranbir Kapoor/Rashmi Virag/Amaal Malik熱歌

查看全部logo

猜你喜歡