menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Ko Aaya Sukoon (From "Rangrezz")

Sajid–Wajid/Rahat Fateh Ali Khan/Hiral Brahmbhatthuatong
sutagh33huatong
歌詞
作品
दिल को आया सकूँ तेरे दीदार से, हाए

दिल को आया सकूँ तेरे दीदार से

अब ना होना रुख़सत अपने दिलदार से, हाए

बिन तेरे एक लम्हा अब रह नहीं पाता है

ये इश्क़, मेरे अल्लाह, कितना तड़पाता है

बिन तेरे एक लम्हा अब रह नहीं पाता है

ये इश्क़, मेरे अल्लाह, कितना तड़पाता है

कभी आहें भरता है, कभी दिल धड़काता है

ये इश्क़, मेरे अल्लाह, कितना तड़पाता है

दर्द तनहाई का, दूरियों का मौसम

ना जिया जाए, ना बेकसी का आलम

तेरे एहसासों की चादरें बुनती हूँ

मैं तेरे ख़ाबों को नींद में चुनती हूँ

ओ, दिल को आया सुकूँ तेरे दीदार से

अब ना होना रुख़सत अपने दिलदार से, हाए

बिन तेरे एक लम्हा अब रह नहीं पाता है

ये इश्क़, मेरे अल्लाह, कितना तड़पाता है

कभी आहें भरता है, कभी दिल धड़काता है

ये इश्क़, मेरे अल्लाह, कितना तड़पाता है

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह

बस तेरे पहलू में जीने की चाहत है

ज़िंदगी तू मेरी, तुझसे ही राहत है

जब दुआ माँगी है, बस तुझे माँगा है

साँसों की गलियों में तुझको ही पाया है

ओ, दिल को आया सुकूँ तेरे दीदार से

अब ना होना रुख़सत अपने दिलदार से, हाए

बिन तेरे एक लम्हा अब रह नहीं पाता है

ये इश्क़, मेरे अल्लाह, कितना तड़पाता है

बिन तेरे एक लम्हा अब रह नहीं पाता है

ये इश्क़, मेरे अल्लाह, कितना तड़पाता है

कभी आहें भरता है, कभी दिल धड़काता है

ये इश्क़, मेरे अल्लाह, कितना तड़पाता है

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

तेरा इश्क़-इश्क़, इश्क़-इश्क़

अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह

更多Sajid–Wajid/Rahat Fateh Ali Khan/Hiral Brahmbhatt熱歌

查看全部logo

猜你喜歡