ना रुकता है, ना मुड़ता है
बस चलता रहता है
ना सुनता है, ना कहता है
बस करता रहता है (बस करता रहता है)
पूछेगा इतिहास कभी क्या बंदा है ये
रब का बंदा है ये, सबका बंदा है ये
रब का बंदा है ये, हो सबका बंदा है ये
माथे पे बल पड़ जाये, तक़दीर हो जाये
बोले ज़बान से पत्थर की लकीर हो जाये (लकीर हो जाये)
पूछेगा इतिहास कभी क्या बंदा है ये
रब का बंदा है ये, सबका बंदा है ये
रब का बंदा है ये, हो सबका बंदा है ये
मीठा मिला कोई कड़वा मिला लम्हा-लम्हा वो सब जी गया
बेख़ौफ़-बेदाग़ फ़ौजी ये जैसे वर्दी पे वतन सी गया
हो, ढूँढेगा वक़्त इसे, ग़ज़ब का बंदा है
रब का बंदा है ये, सबका बंदा है ये
रब का बंदा है ये,हो सबका बंदा है ये
सबका बंदा है ये
रब का बंदा है ये
बंदा, बंदा, सबका बंदा
रब का बंदा है ये (बंदा, बंदा, सबका बंदा)
सबका बंदा है ये