menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Sawaal Ka (From "Shehzada")

Shashwat Singh/Shalmalihuatong
nalcaa3huatong
歌詞
作品
मैं पगला गया तू ईये जानता

जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया

मेरे सवाल का तु ही जवाब है

मेरे सवाल का तु ही जवाब है

ईये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया

खुलके जो तू हँसे मेरी आँखे ना हटे

तेरे आने से सूरज भी शर्मा गया

मैं पगला गया तू ये जानता

जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया

बेहोश होश है सब खामोश है

हूँ, बेहोश होश है सब खामोश है

तेरी बातों में मैं ईये कहाँ आ गया

मेरे सवाल का तु ही जवाब है

ईये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया

ढूंढूँ कहाँ कोई ऐसा जो

जो समझे बिना बोले पता तो

ना चंदा को तोड़ के लाये वो

पर चाँद हो दिल उसका

पैसे भले कम कमाये वो

पर ज़ोरों से daily हँसाये वो

ले बाहों में जब घर आये वो

मैं queen हूँ इसी की हाँ

वैसे हूँ मैं बड़ी सीदी साधी लड़की

पर love लेके आता twist

मिले ऐसा पगला सा मेरे लिए

जब कहुँ करे बारीश

ऐसा जो मिले तो

Never gonna let go

बड़ी ज़ोर से मोहब्बत हुई

बड़े ज़ोर का तुझपे प्यार आ गया

मेरे सवाल का तु ही जवाब है

ईये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया

ईये मन लो के दिल है घर तेरा

हाँ, ईये मन लो के दिल है घर तेरा

किराया प्यार से चुका देना तुम मेरा

कहो ना रहने, कब आओगे

तुमसे जो दो पल बातें हो मेरी

हाँ, तुमसे जो दो पल बातें हो मेरी

तो सारा दिन बदलही जाता है

ओ जाँ मेरी, बोलो गले कब लगाओगे

तेरे आने से, मेरी आवारगी में

कहते सभी है सुधार आ गया

चोरी छिपे तुम्हें

हूँ यार देखती

चोरी छिपे तुम्हें

हूँ यार देखती

सारे चेहरों में चेहरा तेरा आ गया

मेरे सवाल का

तू ही जवाब है

ईये सवेरे सवेरे ही

ख्वाब आ गया

更多Shashwat Singh/Shalmali熱歌

查看全部logo

猜你喜歡