menu-iconlogo
logo

Badnaam Na Ho Jaaye

logo
歌詞
बदनाम न हो जाये

बदनाम न हो जाये मुहब्बत का फ़साना

ऐ दर्द भरे आँसुओं आँखों में न आना

बदनाम न हो जाये

बदनाम न हो जाये मुहब्बत का फ़साना

ऐ दर्द भरे आँसुओं आँखों में न आना

अंतराल संगीत

दुनियाँ में मुहब्बत की यही रीत है ऐ दिल

दुनियाँ में मुहब्बत की यही रीत है ऐ दिल

यही रीत है ऐ दिल

यही रीत है ऐ दिल

जल जाना मगर होंठों पर फ़रियाद न लाना

ओ दर्द भरे आँसुओं आँखों में न आना

बदनाम न हो जाये

बदनाम न हो जाये मुहब्बत का फ़साना

ओ दर्द भरे आँसुओं आँखों में न आना

अंतराल संगीत

कह दे ना कहीं आँख मेरे दिल की कहानी

कह दे ना कहीं आँख मेरे दिल की कहानी

मेरे दिल की कहानी

मेरे दिल की कहानी

ऐ दिल तेरी धड़कन कहीं सुन ले न ज़माना

ओ दर्द भरे आँसुओं आँखों में न आना

बदनाम न हो जाये

बदनाम न हो जाये मुहब्बत का फ़साना

ओ दर्द भरे आँसुओं आँखों में न आना

अंतराल संगीत

ऐ जान ए मुहब्बत यही बस मेरी दुआ है

ऐ जान ए मुहब्बत यही बस मेरी दुआ है

यही बस मेरी दुआ है

यही बस मेरी दुआ है

हो जाये तेरे साथ मेरी जाँ भी रवाना

ओ दर्द भरे आँसुओं आँखों में न आना

बदनाम न हो जाये

बदनाम न हो जाये मुहब्बत का फ़साना

ओ दर्द भरे आँसुओं आँखों में न आना

धन्यवाद

Badnaam Na Ho Jaaye Surinder Kaur - 歌詞和翻唱