मेरा घर तेरे बिना सुना है
मेरा घर तेरे बिना सुना है
खाली दीवारें तुझको पुकारे
खिड़की की तन्हाईयां बस निहारे
वो रस्ता जिसपे चलके तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे
आँगन में भी धूप आती नही है
फूलों की क्यारी भी रूठी
घर तक तुम्हारे जो जाती है राहें
मुंह मोड़ के हमसे बैठी
कमरों की किस्मत जगाने को आजा
मेरे अंधेरे मिटाने को आजा
हर एक कोने को है ये यकीन आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे