menu-iconlogo
logo

Pyar Ka Andaz

logo
歌詞
प्यार का अंदाज़ तुम

दिल की धड़कन का राज़ तुम

प्यार का अंदाज़ तुम

दिल की धड़कन का राज़ तुम

साथी मेरे हमदम मेरे

मेरे बन जा नॉवज़ तुम

चलिए सुन तो सके मेरे

दिल की आवाज़ तुम

चलिए सुन तो सके मेरे

दिल की आवाज़ तुम

हो प्यार का अंदाज़ तुम

मैं हू घुनेहगर आपका

जो सज़ा लो काबुल है

यही बहुत है के तुमने माना

सारी चाहत वसूल है

मैं हू घुनेहगर आपका

जो सज़ा लो काबुल है

यही बहुत है के तुमने माना

सारी चाहत वसूल है

ये हुई बात खुश रहो

आए मेरे दिल नॉवज़ तुम

ये हुई बात खुश रहो

आए मेरे दिल नॉवज़ तुम

प्यार का अंदाज़ तुम

ये तो बता दो लगा के दिल

प्यार कैसे निभाओगे

जानेमन आप ही देख लोगे

जब गले से लगाओगे

ये तो बता दो लगा के दिल

प्यार कैसे निभाओगे

जानेमन आप ही देख लोगे

जब गले से लगाओगे

च्छेदो जैसे भी दिल कहे

मेरी चाहत का साज़ तुम

च्छेदो जैसे भी दिल कहे

मेरी चाहत का साज़ तुम

हो प्यार का अंदाज़ तुम

दिल की धड़कन का राज़ तुम

प्यार का अंदाज़ तुम

दिल की धड़कन का राज़ तुम

साथी मेरे हमदम मेरे

मेरे बन जा नॉवज़ तुम

चलिए सुन तो सके मेरे

दिल की आवाज़ तुम

चलिए सुन तो सके मेरे

दिल की आवाज़ तुम