huatong
huatong
الكلمات
التسجيلات
दिल का क्या?

हाँ, मेरे दिल का क्या?

दिल तेरा दिल है तो

मेरा दिल भी दिल ही है ना

दिल का क्या?

हाँ, मेरे दिल का क्या?

जितना मेरा है ये

हाँ, उतना तेरा भी है ना

पिछले ही पल देखा तुझे, तू यहीं था

अगले ही पल देखा मुड़ के, नहीं था

है पा के भी क्यूँ ना पाया तुझको?

बता ना मुझको, आ

कैसे तुझ पर मरना है, ये दिखा दे

या तो आजा, तेरे बिना जीना ही सिखा दे

है पा के भी क्यूँ ना पाया तुझको?

बता ना मुझको, आ

दिल का क्या?

हाँ, मेरे दिल का क्या?

दिल तेरा दिल है तो

मेरा दिल भी दिल ही है ना

क्यूँ रास्ते थे मिले?

ना मिला था ये एहसास तेरा

क्यूँ थे भरे आँसू?

आँसुओं का था ये साथ तेरा

रग-रग क्यूँ रोया मैं?

क्यूँ खोया जीने या मरने की हर एक वजह को?

मर-मर के सीने में पिरोया है

पाना ही पाना है तुझको

पिछले ही पल देखा तुझे, तू यहीं था

अगले ही पल देखा मुड़ के, नहीं था

है पा के भी क्यूँ ना पाया तुझको?

बता ना मुझको, आ

कैसे तुझ पर मरना है, ये दिखा दे

या तो आजा, तेरे बिना जीना ही सिखा दे

है पा के भी क्यूँ ना पाया तुझको?

बता ना मुझको, आ

हारा-हारा, टूटा-टूटा

ख़ुद ही ख़ुद से छूटा-छूटा

दिल ही दिल से रूठा-रूठा

कहानी ही मेरी ख़तम है

ऐसे ली है तूने जाँ

हाँ, मेरे दिल का क्या?

दिल तेरा दिल है तो

मेरा दिल भी दिल ही है

ऐसे ली है तूने जाँ

हाँ, मेरे दिल का क्या?

दिल तेरा दिल है तो

मेरा दिल भी दिल है ना, हाँ

(हाँ, मेरे दिल का क्या?)

(दिल तेरा दिल है तो)

(मेरा दिल भी दिल ही है ना)

المزيد من Pritam Chakraborty/Vishal Mishra/Anurag Sharma

عرض الجميعlogo

قد يعجبك