तेरे साथ मैं हु सुबह
तू ही सबसे पहले हो हा
रातों में बातें तेरी
ना नींद को दे जगह
तेरे साथ हर पल रहूं
यही आरज़ू है मेरी
साँसों में तेरी महेक
हो हाथों में हाथ तेरा
मेरे सीने की धड़कन है तू बॅन गया
माहिया मेरे माही
जानिया दिल जानी
माहिया मेरे माही जानिया दिल जानी
किन्ना सोना तू सोना तू हा
किन्ना सोना तू सोना तू हा
किन्ना सोना तू सोना तू हा
तू ही तो रहबर है
तू ही है रहनुमा, आ आ