menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
क्या तुझे अब ये दिल बताये

तुझपे कितना मुझे प्यार आये

आंसुओं से लिख दूँ मैं तुझको

कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये

यूँ रहुं चुप

कुछ भी ना बोलू

बरसों लम्बी नींदें सो लूँ

जिन आँखों में तू रहता हैं

सदियों तक वो आँखें न खोलूं

मेरे अंदर खुदको भर दे

मुझको मुझसे खाली कर दे

मेरे अंदर खुदको भर दे

मुझको मुझसे खाली कर दे

र रा र रा र रा रा रा

जिस शाम तू ना मिले

वो शाम ढलती नहीं

आदत सी तू बन गयी है

आदत बदलती नहीं

क्या तुझे अब ये दिल बताये

तेरे बिना क्यूँ साँस ना आये

आंसुओं से लिख दूँ मैं तुझको

कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये

मेरे अंदर खुदको भर दे

मुझको मुझसे खाली कर दे

मेरे अंदर खुदको भर दे

मुझको मुझसे खाली कर दे

र रा र रा र रा रा रा

हाथों से गिरने लगी गिरने लगी

हर आरज़ू हर दुआ हर दुआ

सजदे से मैं उठ गया

जिस पल तू मेरा हुआ

ओ ओ ओ आ आ आ

हाथों से गिरने लगी

हर आरज़ू हर दुआ

सजदे से मैं उठ गया

जिस पल तू मेरा हुआ

क्या तुझे अब ये दिल बताये

क्यूँ तेरी बाहों में ही चैन आये

आंसुओं से लिख दूँ मैं तुझको

कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये

मेरे अंदर खुदको भर दे

मुझको मुझसे खाली कर दे

मेरे अंदर खुदको भर दे

मुझको मुझसे खाली कर दे

र रा र रा र रा रा रा

ओ ओ ओ आ आ आ ओ ओ ओ

Amaal Mallik/Falak Shabbir/Manoj Muntashir থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে