menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Parde Mein Rehne Do

Saminahuatong
shotsfrdhuatong
Liedtext
Aufnahmen
पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्आ जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्आ जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

मेरे पदर्ए में लाख जलवे हैं

कैसे मुझसे नज़र मिलाओगे

जब ज़रा भी नक़ाब उठाऊँगी

जब ज़रा भी नक़ाब उठाऊँगी

याद रखना की

याद रखना की, जल ही जाओगे

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्आ जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

हुस्न जब बेनक़ाब होता है

वो समाँ लाजवाब होता है

खुद को खुद की खबर नहीं रहती

खुद को खुद की खबर नहीं रहती

होश वाला भी

होश वाला भी, होश खोता है

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्आ जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

हाय जिसने मुझे बनाया है

वो भी मुझको समझ न पाया है

मुझको सजदे किये हैं इन्साँ ने

मुझको सजदे किये हैं इन्साँ ने

इन फ़रिश्तों ने

इन फ़रिश्तों ने, सर झुकाया है

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्ए में रहने दो, पदर्आ न उठाओ

पदर्आ जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा

Mehr von Samina

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen