जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
दर्द-ए-जुदाई से बढ़ कर
ग़म है टूटे वादों का
जो हम पूरे कर ना सके
उन मासूम इरादों का
छोड़ा भी ना जाएगा
हम से दामन यादों का
रह-रह के आएँगी जो हम को तड़पाने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
जीते-जी अपनी जाँ को
दूर मुझे करना होगा
आज से हर दिन एक नई
मौत मुझे मरना होगा
लाश उठाए अपनी मुझे
सफ़र तय करना होगा
अब मेरी क़िस्मत हैं ये जलते वीराने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने
प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए
मेरा दिल तेरे लिए