menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Phir Aur Kya Chahiye X Tere Vaaste - Mashup

Goldie Khristi/Sachin-Jigar/Varun Jain/Arijit Singhhuatong
mikematuleviczhuatong
Lyrics
Recordings
बदले तेरे माही

ला के जो कोई सारी

दुनिया भी दे दे अगर तो

किसे दुनिया चाहिए

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

चाँद तारों से कहो

अभी ठहरें ज़रा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

सुन हनिए जिंद जानिए सौ बार जनम लू तो

भी तू ही हमदम हर दफ़ा चाहिए

तू ही रे तू ही रे तू ही रे नि हीरिए

तू ही रे तू ही रे तू ही रे नि हीरिए

तू मेरी मैं हू तेरा रांझा

तू ही रे तू ही रे तू ही रे नि हीरिए (ओ ओ)

तू ही रे तू ही रे तू ही रे नि हीरिए (ओ ओ)

तू मेरी मैं हू तेरा रांझा (ओ ओ)

ओ देखा जाए तो वैसे हा

अपने तो सारे पैसे हा

रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं

चेहरा है तेरा चंदा हा नैना तेरे सितारे हा

अम्बर तक जाना ही फ़िज़ूल है

इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले

पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा बाँध लाउँगा

हो जब तक तेरी नींद ना टूटे

उगता नही है सूरज मेरा

ख्वाब रहे किस काम के मेरे

ख्वाब से प्यारा तू सच मेरा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा बाँध लाउँगा

सुन हनिए जिंद जानिए

ज़ख़्मों को मेरे मरहम की जगह

बस तेरा छुआ चाहिए

तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

किसी की ना मदद ना दुआ चाहिए

तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

More From Goldie Khristi/Sachin-Jigar/Varun Jain/Arijit Singh

See alllogo

You May Like