menu-iconlogo
logo

Samandar Sharaab

logo
Lyrics
मुझे बाहों में तेरी होश ना था

ज़रा बेज़ूबा था मैं खामोश ना था

तिनका तिनका सहारा छोड़ के दिल

तिनका तिनका सहारा छोड़ के दिल

जान कर डूबा तेरा दोष ना था

इश्क़ झूठा, आ आ आ

इश्क़ झूठा सही बेहिसाब करदो

फिर सारे समंदर शराब करदो

फिर सारे समंदर शराब करदो

ओह मेरी हालत सनम तुम खराब करदो

मेरी हालत सनम तुम खराब करदो

फिर सारे समंदर शराब करदो

फिर सारे समंदर शराब करदो

यही सोच फिर तुमने वादा किया था

हा आ आ आ आ आ आ

यही सोच फिर तुमने वादा किया था

के मुझको खबर थी के आधा किया था

वही बात फिर पूछता हूँ के मुझसे

कभी प्यार क्या खुदसे ज़्यादा किया था

इस बेवफा, आ आ आ

इस बेवफा हक़ीक़त को ख्वाब करदो

इस बेवफा हक़ीक़त को ख्वाब करदो

फिर सारे समंदर शराब करदो

फिर सारे समंदर शराब करदो

ओह मेरी हालत सनम तुम खराब करदो

मेरी हालत सनम तुम खराब करदो

फिर सारे समंदर शराब करदो

फिर सारे समंदर शराब करदो