menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri Sanson Mein

Neelam Dixithuatong
rl-rosshuatong
Lyrics
Recordings
मेरी साँसों में बसा है

तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

मेरी साँसों में बसा है

तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तू मेरे दिन में रातों में

खामोशी में बातों में

बादल के हाथों में भेजू

तुझको ये पयाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

मेरी साँसों में बसा है

तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

गम की हे एक बदली छाई

दिल दे के मैंने हे पाई

वीरानी स वीरानी

तन्हाई सी तन्हाई

गम की हे एक बदली छाई

दिल दे के मैंने हे पाई

वीरानी स वीरानी

तन्हाई सी तन्हाई

आंखे भीगे दिल जले

मिले चाहत के सिले

लेकिन तुझसे हे मुझे

कोई शिकवे न गीले

मर जाऊं तो भी न लगाऊं

कोई तुझपे इल्जाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

मेरी साँसों में बसा है

तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरे बिन क्यों न गम जियूं

बिन तेरे कुछ भी तो नहीं हूँ

तेरे बिन में तन्हा जहां थी

बिन तेरे फिर आज वहीं हूँ

तेरे बिन क्यों न गम जियूं

बिन तेरे कुछ भी तो नहीं हूँ

तेरे बिन में तन्हा जहां थी

बिन तेरे फिर आज वहीं हूँ

सूने सूने रास्ते हे सब मेरे वास्ते

बोझल बोझल धड़कने

बिरहा के दिन खिले

अब आंखे गम के प्याले

पहले भी छावं

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

मेरी साँसों में बसा है

तेरा ही एक नाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तू मेरे दिन में रातों में

खामोशी में बातें में

बादल के हाथों में भेजू

तुझको ये पयाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

More From Neelam Dixit

See alllogo

You May Like