menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Main Hoon Majboor

Ravihuatong
rhanley1huatong
Lyrics
Recordings
मैं हूँ मजबूर, मेरी मंज़िल है दूर

कहीं रास्ते में शाम हो ना जाए

मेरा प्यार बदनाम हो ना जाए

मैं हूँ मजबूर, मेरी मंज़िल है दूर

कहीं रास्ते में शाम हो ना जाए

मेरा प्यार बदनाम हो ना जाए

वो मेरा प्यार, मेरे जज़्बात देखें

नाकाम ज़िंदगी के हालात देखें

वो मेरा प्यार, मेरे जज़्बात देखें

नाकाम ज़िंदगी के हालात देखें

ज़िद है फ़ुज़ूल, उनकी छोटी सी भूल

कहीं मौत का पैग़ाम हो ना जाए

मेरा प्यार बदनाम हो ना जाए

मैं हूँ मजबूर, मेरी मंज़िल है दूर

कहीं रास्ते में शाम हो ना जाए

मेरा प्यार बदनाम हो ना जाए

कितनी अजीब हैं ये दुनिया की रस्में

आज अपना प्यार भी है ग़ैरों के बस में

कितनी अजीब हैं ये दुनिया की रस्में

आज अपना प्यार भी है ग़ैरों के बस में

डर है मुझे कहीं यूँ रोते-रोते

मेरी दास्ताँ तमाम हो ना जाए

मेरा प्यार बदनाम हो ना जाए

मैं हूँ मजबूर, मेरी मंज़िल है दूर

कहीं रास्ते में शाम हो ना जाए

मेरा प्यार बदनाम हो ना जाए

मैं हूँ मजबूर, मेरी मंज़िल है दूर

More From Ravi

See alllogo

You May Like