menu-iconlogo
logo

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga - Trap Mix

logo
Lyrics
तेरे ख्यालों में

बीते ये रातें

दिल मेरा मांगे

एक ही दुआ

तू सामने हो ओर

करूँ मैं बातें

लम्हा रहे यूँ

ठहरा हुआ

पहले तो कभी यूँ

मुझको ना ऐसा कुछ हुआ

दीवानी लहरों को

जैसे साहिल मिला आ आ

ओ ओ ओ ओ ओ

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

ओ मेरे सोह्णेया वे नाल सारी गलियाँ मैं

नाल तेरे तुर चलेया मैं

ले चल मुझको दुनिया से तू दूर

चोरी चोरी जद तैनू तकेया मैं

खुद को संभाल ना सकेया मैं

चढ़ गया सजना तेरा ये फितूर

रंग जानी रे मरजानी रा

कहनी जो थी

कह दे वो बात

रंग जानी रे मरजानी रा

कहनी जो थी

कह दे वो बात

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga - Trap Mix by Rochak Kohli/Darshan Raval/DJ VERONIKA/Silent Ocean - Lyrics & Covers