मौसम आयेंगे जायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
हम तुम को भूल ना पायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे!
हम तुम को भूल ना पायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे!
जाड़ो की बहार जब आएगी
धूप आँगन में लहरायेगी
गुल दोपहरी मुस्कायेगी
शाम आ के चराग़ जलायेगी
जाड़ो की बहार जब आएगी
धूप आँगन में लहरायेगी
गुल दोपहरी मुस्कायेगी
शाम आ के चरा.........ग़ जलायेगी
जब रात बड़ी हो जायेगी
और दिन छोटे हो जायेंगे
हम तुम को भूल ना पायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
जब गर्मी के दिन आयेंगे
तपती दोपहरें लायेंगे
सन्नाटे शोर मचाएंगे
गलियों में धू.......ल उड़ायेंगे
जब गर्मी के दिन आ..येंगे
तपती दोपहरें लायेंगे
सन्नाटे शोर मचाएंगे
गलियों में धू........ल उड़ायेंगे
पत्ते पीले हो जायेंगे
जब फूल सभी मुरझायेंगे
हम तुम को भूल ना पायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
जब बरखा की रूत आएगी
हरयाली साथ में लायेगी
जब काली बदली छायेगी
कोयल मल्हारें गायेगी
जब बरखा की रूत आ...............एगी......
जब बरखा की रूत आएगी
हरयाली साथ में लायेगी
जब काली बदली छायेगी
कोयल मल्हारें गायेगी
इक याद हमें तड़पायेगी
दो नैना नीर बहायेंगे
हम तुम को भूल न पायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
हम तुम को भूल ना पायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे
मौसम आयेंगे जायेंगे