menu-iconlogo
logo

Tu Kaafi Hai (feat. Avanti Nagral)

logo
Letras
तेरे लिए काफ़ी तू है, हा तू है

तेरे जैसी ना कोई यहाँ

जाने sad तू क्यूँ है, हन क्यूँ है

तुझे दुनिया की क्या परवाह

तेरे लिए काफ़ी तू है, हा तू है

था जो सोचा वो करके दिखा

जाने sad तू क्यूँ है, हा क्यूँ है

तुझे दुनिया की क्या परवाह

सुना है मैने तेरा हुआ अभी break up

Don’t be so sad, you’re so pretty, need no make up

इननी सुरीली, जैसे तूही wind chime है

तूही है sunflower, तू ही sunshine है

मिलेगा तुझे तेरा पीटर , तू है gwen stacy

I know you’re strong, थोड़ी थोड़ी wonder woman जैसी

It might be tough, ये जो struggle wala phase hai

पर तू भी hard, बिल्कुल थोर क हतोड़े जैसी

तू जैसे जीनी, वैसे तू ही है houdini जैसी

गाली जो देती वो भी मीठी होती चीनी जैसी

छोटी सी तू, फिर भी दुनिया पे तू भारी है

था ये interval पूरी picture अभी बाकी है

ना डर तू, हाँ लॅड तू, है बेख़बर तू

यूँ तो शरीफ अभी need बन गब्बर तू

तेरी जो मन्नत, तेरी मेहनत का मिलेगा फल

जो तेरे दुश्मन है बनेंगे तेरे fans कल

तू है, हा तू है

तेरे जैसी ना कोई यहाँ

जाने sad तू क्यूँ है, हा क्यूँ है

तुझे दुनिया की क्या परवाह

तेरे लिए काफ़ी तू है, हा तू है

था जो सोचा वो करके दिखा

जाने sad तू क्यूँ है, हा क्यूँ है

तुझे दुनिया की क्या परवाह

तेरी जो youngerself तुझसे मिलेगी

मिलके जो तुझसे कभी question करेगी

पूछेगी क्या किया तूने मेरे सपनो का

सोचा है तूने क्या तू उससे कहेगी

पहले के जैसे थोड़ा पढ़ के दिखा

था जो सोचा तूने business , खड़ा करके दिखा

तूने, लिक्खा अधूरा था जो पूरा करले novel

जो था बनाना तुझे model, तो वो बनके दिखा

क्यूकी, तू है वो आग जोकि लेती fuel पानी में से

तू Cinderella, निकली बाहर है कहानी में से

थोड़ी शैतान, थोड़ी cute जैसे buggs bunny

जल्द हीं करेगी bye-bye to your daddy’s money

जो तू चलेगी, रिशतेदार ताने मरेंगे

मोहल्ले वाले भी तो सड़को पे तड़ेंगे

करना ignore क्यूकी होना यही कल को

उनके ही बच्चे पीछे tips लेते भागेंगे

तेरे लिए काफ़ी तू है, हा तू है

तेरे जैसी ना कोई यहाँ

जाने sad तू क्यूँ है, हा क्यूँ है

तुझे दुनिया की क्या परवाह

तेरे लिए काफ़ी तू है, हा तू है (हा हा हा हा)

था जो सोचा वो कर के दिखा (हा हा हा हा)

जाने sad तू क्यूँ है, हा क्यूँ है (हा हा हा हा)

तुझे दुनिया की क्या परवाह (हा हा हा हा)