दो चार ही यार है मेरे
अपनो से दूर यहाँ पे
घर वाले साथ नही है
ना है मेरा प्यार यहाँ पे
यूँ तो है होता नही
कुछ भी सही जो भी मैं करू
फिर भी है मॅन ये मेरा माने नही
क्यू ही मैं डरु
खुश रहने की है बीमारी
जलती है ये दुनिया सारी
कल की चिंता ना मुझे है
आ गई है मेरी बारी
सपने वेखे जो कभी थे
पुरे कर लू मैं वो सारी
कल की चिंता ना मुझे है
आ गई है मेरी बारी
मैने मार देखा मैने थोड़ा प्यार देखा
मैने हार देखा टूटा वो guitar देखा
बीती थी रातें मेरी दिल्ली की सड़को पे
Pocket में सिक्का ले सपने हज़ार देखा
ना पिया दारू कभी लिया नही वेप पर
देता मैं heart अपने hater o के hate पर
Label भी रोता मेरे गानो के हाँ rate पर
खाली मैं हूँ बैठा फिर भी जाता नही date पर
गाना भी तो गाना है ना
Legacy बनाना है ना
Time थोड़ा कम है Netflix पे भी आना है ना
जो भी है बोला मुझे करके दिखाना है ना
आने वेल सालों माँ को मुंबई भी तो लाना है ना
जाना है ना हाँ मुझे कल world trip पे
Plane में रात हाँ मेरी सुबे होगी ship पे
साँस के जैसे लून मैं shares हर dip पे
होगा ज़माना मेरी उंगली के tip पे
खुश रहने की है बीमारी
जलती है ये दुनिया सारी
कल की चिंता ना मुझे है
आ गई है मेरी बारी
सपने वेखे जो कभी थे
पूरे कर लू मैं वो सारी
कल की चिंता ना मुझे है
आ गई है मेरी बारी
मेरी बारी मेरी बारी
आ गई है मेरी बारी
मेरी बारी मेरी बारी
आ गई है मेरी बारी
ये खुमारी है खुमारी
आ गई है मेरी बारी
मेरी बारी मेरी बारी
आ गई है मेरी बारी
कैसे मैं भूलूँ अभी
माँ की वो बातें सभी
छोटा सा घर वो मेरा
अपने मेरे गलियाँ मेरी
टूटा दिल भी था कभी
याद आए कॉलेज अभी
दिल्ली की सर्दियों सी
रातें नही होती कहीं
खुश रहने की है बीमारी
जलती है ये दुनिया सारी
कल की चिंता ना मुझे है
आ गई है मेरी बारी
खुश रहने की है बीमारी
जलती है ये दुनिया सारी
कल की चिंता ना मुझे है
आ गई है मेरी बारी
मेरी बारी
जलती है ये दुनिया सारी
है खुमारी
आ गई है मेरी बारी
मेरी बारी