menu-iconlogo
huatong
huatong
iqlipse-nova-meri-baari-cover-image

Meri Baari

Iqlipse Novahuatong
misstydlacyhuatong
Letras
Grabaciones
दो चार ही यार है मेरे

अपनो से दूर यहाँ पे

घर वाले साथ नही है

ना है मेरा प्यार यहाँ पे

यूँ तो है होता नही

कुछ भी सही जो भी मैं करू

फिर भी है मॅन ये मेरा माने नही

क्यू ही मैं डरु

खुश रहने की है बीमारी

जलती है ये दुनिया सारी

कल की चिंता ना मुझे है

आ गई है मेरी बारी

सपने वेखे जो कभी थे

पुरे कर लू मैं वो सारी

कल की चिंता ना मुझे है

आ गई है मेरी बारी

मैने मार देखा मैने थोड़ा प्यार देखा

मैने हार देखा टूटा वो guitar देखा

बीती थी रातें मेरी दिल्ली की सड़को पे

Pocket में सिक्का ले सपने हज़ार देखा

ना पिया दारू कभी लिया नही वेप पर

देता मैं heart अपने hater o के hate पर

Label भी रोता मेरे गानो के हाँ rate पर

खाली मैं हूँ बैठा फिर भी जाता नही date पर

गाना भी तो गाना है ना

Legacy बनाना है ना

Time थोड़ा कम है Netflix पे भी आना है ना

जो भी है बोला मुझे करके दिखाना है ना

आने वेल सालों माँ को मुंबई भी तो लाना है ना

जाना है ना हाँ मुझे कल world trip पे

Plane में रात हाँ मेरी सुबे होगी ship पे

साँस के जैसे लून मैं shares हर dip पे

होगा ज़माना मेरी उंगली के tip पे

खुश रहने की है बीमारी

जलती है ये दुनिया सारी

कल की चिंता ना मुझे है

आ गई है मेरी बारी

सपने वेखे जो कभी थे

पूरे कर लू मैं वो सारी

कल की चिंता ना मुझे है

आ गई है मेरी बारी

मेरी बारी मेरी बारी

आ गई है मेरी बारी

मेरी बारी मेरी बारी

आ गई है मेरी बारी

ये खुमारी है खुमारी

आ गई है मेरी बारी

मेरी बारी मेरी बारी

आ गई है मेरी बारी

कैसे मैं भूलूँ अभी

माँ की वो बातें सभी

छोटा सा घर वो मेरा

अपने मेरे गलियाँ मेरी

टूटा दिल भी था कभी

याद आए कॉलेज अभी

दिल्ली की सर्दियों सी

रातें नही होती कहीं

खुश रहने की है बीमारी

जलती है ये दुनिया सारी

कल की चिंता ना मुझे है

आ गई है मेरी बारी

खुश रहने की है बीमारी

जलती है ये दुनिया सारी

कल की चिंता ना मुझे है

आ गई है मेरी बारी

मेरी बारी

जलती है ये दुनिया सारी

है खुमारी

आ गई है मेरी बारी

मेरी बारी

Más De Iqlipse Nova

Ver todologo

Te Podría Gustar