मेरी साँसों में बसा है
तेरा ही एक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
मेरी साँसों में बसा है
तेरा ही एक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तू मेरे दिन में रातों में
खामोशी में बातों में
बादल के हाथों में भेजू
तुझको ये पयाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
मेरी साँसों में बसा है
तेरा ही एक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
गम की हे एक बदली छाई
दिल दे के मैंने हे पाई
वीरानी स वीरानी
तन्हाई सी तन्हाई
गम की हे एक बदली छाई
दिल दे के मैंने हे पाई
वीरानी स वीरानी
तन्हाई सी तन्हाई
आंखे भीगे दिल जले
मिले चाहत के सिले
लेकिन तुझसे हे मुझे
कोई शिकवे न गीले
मर जाऊं तो भी न लगाऊं
कोई तुझपे इल्जाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
मेरी साँसों में बसा है
तेरा ही एक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरे बिन क्यों न गम जियूं
बिन तेरे कुछ भी तो नहीं हूँ
तेरे बिन में तन्हा जहां थी
बिन तेरे फिर आज वहीं हूँ
तेरे बिन क्यों न गम जियूं
बिन तेरे कुछ भी तो नहीं हूँ
तेरे बिन में तन्हा जहां थी
बिन तेरे फिर आज वहीं हूँ
सूने सूने रास्ते हे सब मेरे वास्ते
बोझल बोझल धड़कने
बिरहा के दिन खिले
अब आंखे गम के प्याले
पहले भी छावं
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
मेरी साँसों में बसा है
तेरा ही एक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तू मेरे दिन में रातों में
खामोशी में बातें में
बादल के हाथों में भेजू
तुझको ये पयाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम