menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tujhse Naraz Nahin Zindagi

Neelam Dixithuatong
msc.brownhuatong
Letras
Grabaciones
हा.. तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी

हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं

तेरे मासूम सवालों से

परेशान हूँ मैं, हो परेशान हूँ मैं

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी

हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं

जीने के लिए सोचा ही नहीं

दर्द संभालने होंगे

जीने के लिए सोचा ही नहीं

दर्द संभालने होंगे

मुस्कुराये तो मुस्कुराने के

क़र्ज़ उतारने होंगे

मुस्कुराऊं कभी तो लगता है

जैसे होंठों पे क़र्ज़ रखा है

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी

हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं

आज अगर भर आई है

बूंदे बरस जाएंगी

आज अगर भर आई है

बूंदे बरस जाएंगी

कल क्या पता इनके लिए

आँखें तरस जाएगी

जाने कब गुम हुआ, कहाँ खोया

इक आंसू छुपा के रखा था

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी

हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं

तेरे मासूम सवालों से

परेशान हूँ मैं, हो परेशान हूँ मैं

परेशान हूँ मैं

Más De Neelam Dixit

Ver todologo

Te Podría Gustar