तेरे बिन कैसे मैं हूँ
हम पे क्या बीत रही है
मुस्कुराइए भी कैसे
आंख ये भीग रही है
और क्या हाल सुनाये
क्या हाल चुपायें
कहीं मर ही ना जाए
तू जो बेरुख है
आधा दिल धड़क रहा है
आधा दिल चुप है
आधा दिल धड़क रहा है
आधा दिल चुप है
और क्या हाल सुनाये
क्या हाल चुपायें
कहीं मर ही ना जाए
तू जो बेरुख है
आधा दिल धड़क रहा है
आधा दिल चुप है
आधा दिल धड़क रहा है
आधा दिल चुप है
दिल में कोई बात थी तो
सहमाने बैठ के सुलझा लेते
दिल में कोई बात थी तो
सहमाने बैठ के सुलझा लेते
गलत क्या है सही
हम तुझे प्यार से समझा देते
मगर कुछ बोले बिना
फैसला तुमने किया
उमर भर का ये हमको
बहुत बढ़िया
आज तुम खोने लगे हो
किसी के होने लगे हो
और कोई गम नहीं बस
इक्क यही दुख है
आधा दिल धड़क रहा है
आधा दिल चुप है
आधा दिल धड़क रहा है
आधा दिल चुप है
और क्या हाल सुनाये
क्या हाल चुपायें
कहीं मर ही ना जाए
तू जो बेरुख है
आधा दिल धड़क रहा है
आधा दिल चुप है
आधा दिल धड़क रहा है
आधा दिल चुप है