menu-iconlogo
logo

Ek Pyar Ka Naghma Hai

logo
Paroles
हम्म हम्म हम्म हम्म

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

ला ला ला ला ला ला

कुछ पाकर खोना है

कुछ खोकर पाना है

जीवन का मतलब तो

आना और जाना है

दो पल के जीवन से

इक उम्र चुरानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है (एक प्यार का नगमा है)

तू धार है नदिया की

मैं तेरा किनारा हूँ

तू मेरा सहारा है

मैं तेरा सहारा हूँ

आँखों में समंदर है

आशाओं का पानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है (एक प्यार का नगमा है)