menu-iconlogo
logo

Tu Mile Dil Khile - Chillwave

logo
Paroles
भीगा भीगा यह समा

मैं और तू भी जवां

आ मेरे पास साथिया

मुझको बुला रही है

कातिल ये आँखें तेरी

आ मेरे पास साथिया

ना हो तू उदास

तेरे पास पास मैं

रहूँगा जिन्दगी भर

ना हो तू उदास

तेरे पास पास मैं

रहूँगा जिन्दगी भर

सारे संसार का प्यार

मैंने तुझी में पाया

तु मिले

तु मिले दिल खिले और

जीने को क्या चाहिये

हाँ तु मिले दिल खिले और

जीने को क्या चाहिये

चंदा तुझे ओओओओ

देखने को निकला करता है

आईना भी ओओओओ

दीदार को तरसा करता है

इतनी हसीं कोई नहीं

इतनी हसीं कोई नहीं

हुस्न दोनों जहाँ का

एक तुझ में सिमट के आया

तु मिले

तु मिले दिल खिले और

जीने को क्या चाहिये

तु मिले दिल खिले और

जीने को क्या चाहिये