menu-iconlogo
huatong
huatong
saahelgraverohappy-pills-zariya-remix-cover-image

Zariya (Remix)

Saahel/Gravero/Happy Pillshuatong
stevekinhuatong
Lirik
Rekaman
आजा ना मेरी बाँहों में, घुल जा ना मेरी साँसों में

ठहरो ना मेरी राहों में, मैं हूँ बेपनाह

सुनो ना मेरी धड़कनें, इस दिल की ना सरहदें

ढूँढ लूँ मैं तुझे ख़्वाबों में मैं क्यूँ बेवजह?

तू मेरा ज़रिया-ज़रिया

तू मेरा ज़रिया-ज़रिया

ढूँढूँ मैं दरिया-दरिया

तेरे लिए डूबूँ (मैं दरिया-दरिया)

(तू मेरा) ज़रिया-ज़रिया

तू मेरा ज़रिया

तेरे लिए (डूबूँ मैं...)

तेरा दरिया डूब मैं जाऊँ

ना खोना तुझे, कैसे बताऊँ?

जो भी हूँ मैं, तुमसे हुआ हूँ

तू माने, ना माने, मैं तुझसे जुड़ा हूँ

अनजाना सफ़र है

हम दोनों बेख़बर हैं

जो होना, हो जाने दे अभी

ले लो ना थोड़ी फ़ुर्सतें, बदलें जो तेरी करवटें

जो तेरी सारी हरकतें हों ना बयाँ

दे दो ना मुझे सहमतें, मिलीं जो मुझे रहमतें

सुनो ना, मेरा दिल कहे शाम-ओ-सुबह

तू मेरा ज़रिया-ज़रिया

तू मेरा ज़रिया-ज़रिया

ढूँढूँ मैं दरिया-दरिया

तेरे लिए डूबूँ (मैं दरिया-दरिया)

(तू मेरा) ज़रिया-ज़रिया

तू मेरा ज़रिया

क्यूँ बेवजह तू मेरा ज़रिया-ज़रिया?

तू मेरा ज़रिया-ज़रिया

ढूँढूँ मैं दरिया-दरिया

तेरे लिए डूबूँ मैं दरिया

Selengkapnya dari Saahel/Gravero/Happy Pills

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai