menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
तारों की रौशनी तुम

सूरज की किरणे भी तुम

ख़ुशी की मुस्कान

दर्द की पहचान

जीने की आरज़ू तुम

फूलों में खुशबू हो तुम

भवरों की गुंजन भी तुम

इन साँसों का राज़ हो तुम

हर एक पल का एहसास हो तुम

इस दिल की धड़कन हो तुम

फिर भी ढूँढें क्यूँ

हर पल तुझे चारों और (हर पल तुझे)

हर तरफ जब तू ही तू दिखे

रातों की चाँदनी तुम (रातों की चाँदनी तुम)

दिन का उजाला भी तुम (दिन का उजाला भी तुम)

सागर की लहरें हो तुम

आसमान की आज़ादी हो तुम

समय का हर लम्हा तुम वो ओ ओ ओ

फिर भी ढूँढें क्यूँ

हर पल तुझे चारों और (हर पल तुझे)

हर तरफ जब तू ही तू दिखे

फिर मंदिरों में, मस्जिदों में

आसमान की सरहदों पे

क्यूँ ढूँढें हम तुझे

नफरतों के अंगारों में

जंग के इन मैदानों में

क्यूँ ढूँढें तुझे

फिर भी ढूँढें क्यूँ

हर पल तुझे

Altro da Antariksh/Baiju Dharmajan

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti