menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ho Gaya Hai Tujhko To Pyar Sajna

D.K. Verma/Priyaahuatong
miromuis1huatong
Testi
Registrazioni
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया

अभी तो यहीं था अभी खो गया

न जाने मेरे दिल को क्या हो गया

अभी तो यहीं था अभी खो गया

न जाने मेरे दिल को क्या हो गया

अभी तो यहीं था अभी खो गया

हो गया है तुझको तो प्यार सजना

लाख कर ले तू इनकार सजना

हो गया है तुझको तो प्यार सजना

लाख कर ले तू इनकार सजना

दिलदार सजना है ये प्यार सजना

आ आ आ आ आ आ आ आ

हो गया है तुझको तो प्यार सजना

लाख कर ले तू इनकार सजना

दिलदार सजना है ये प्यार सजना

देखा न तूने मुड़के भी पीछे

कुछ देर तो मैं रुका था

जब दिलने तुझको रोकना चाहा

दूर तू जा चुका था

हुआ क्या

न जाना

ये दिल क्यों दीवाना

हो गया है तुझको तो प्यार सजना

लाख कर ले तू इनकार सजना

हो गया है तुझको तो प्यार सजना

लाख कर ले तू इनकार सजना

दिलदार सजना है ये प्यार सजना

आ आ आ आ आ आ आ आ

ऐ वक़्त रुक जा थम जा ठहर जा

वापस ज़रा दौड़ पीछे

मैं छोड़ आयी खुद को जहाँ पे

वो रह गया मोड़ पीछे

कहाँ मैं

कहाँ तू

ये कैसा है जादू

अरे हो गया है तुझको तो प्यार सजना

लाख कर ले तू इनकार सजना

हो गया है तुझको तो प्यार सजना

लाख कर ले तू इनकार सजना

दिलदार सजना है ये प्यार सजना

आ आ आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ आ आ आ

न जाने मेरे दिल को क्या हो गया

अभी तो यहीं था अभी खो गया

खो गया

Altro da D.K. Verma/Priyaa

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti