menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Khuda Bhi Aasman Se

D.K. Vermahuatong
robertallenteamhuatong
Testi
Registrazioni
खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीन पर देखता होगा

खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीन पर देखता होगा

मेरे महबूब को किसने बनाया सोचता होगा

खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीन पर देखता होगा

मेरे महबूब को किसने बनाया सोचता होगा

खुदा भी आसमाँ से

मुस्सबीर खुद परेशान है के यह तस्वीर किसकी है

बनोगी जिसकी तुम ऐसी हसीं तक़दीर किसकी है

कभी वो जल रहा होगा कभी खुश हो रहा होगा

खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीन पर देखता होगा

मेरे महबूब को किसने बनाया सोचता होगा

खुदा भी आसमाँ से

जमाने भर की मस्ती को निगाहों में समेटा है

कली से जिस्म को कितनी बहारों में लपेटा है

हुवा तुमसा कोई पहले ना कोई दूसरा होगा

खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीन पर देखता होगा

मेरे महबूब को किसने बनाया सोचता होगा

खुदा भी आसमाँ से

फरिश्ते भी यहा रातों को आ कर घूमते होंगे

जहाँ रखती हो तुम पाँव

जगह वो चूमते होंगे

किसी के दिल पह क्या गुज़री यह वोही जानता होगा

खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीन पर देखता होगा

मेरे महबूब को किसने बनाया सोचता होगा

खुदा भी आसमान से

Altro da D.K. Verma

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti